योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है, जहां बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रत होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में बस चालक पुत्र और कंडक्टर पिता घायल हुआ है।

पिता कंडक्टरी और पुत्र ड्राइविंग कर रहा था

दरअसल घटना चिन्नौनी थाना क्षेत्र के सिंगरोली पुलिया की है जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर चंबल नहर में पलट गई।बस में सवारी नहीं होने से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। बस में सवार बस संचालक पिता और पुत्र घायल हुए है।बताया जा रहा है कि बस संचालक पिता कंडक्टरी और पुत्र बस की (चालक) ड्राइविंग कर रहा था।

यूथ कांग्रेस चुनाव: सदस्यता अभियान के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़े, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, FIR दर्ज

घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया

सूचना के बाद चिन्नौनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए कैलारस अस्पताल में पहुंचाया। बस संचालक का पुत्र ड्राइविंग करते हुए अपने पिता को बस में बिठाकर चिन्नौनी सवारी भरने जा रहा था। बस कैलारस बर्रेड़ से चिन्नौनी सवारियां भरने जा रही थी। जेसीबी की मदद से बस को चंबल नहर से बाहर निकाला गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H