प्रीत शर्मा, मन्दसौर। शहर के जिला अस्पताल में रविवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान नली में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में ऑक्सीजन की रिफिलिंग कर रहे एक कर्मचारी के हाथ में चोट आई है.
कर्मचारी का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के कोविड सेंटर के समीप ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था. जहां अचानक रिफिलिंग में इस्तेमाल की जाने वाली नली फट गई. हादसे में ऑक्सीजन की रिफिलिंग कर रहे कर्मचारी का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. उसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.
कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए यहां ऑक्सीजन रिफिलिंग का कार्य
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में बनाये गए कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए यहां ऑक्सीजन रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था. जिसमें बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर में से ऑक्सीजन को छोटे सिलेंडर्स में भरकर मरीजों को दिया जा रहा था. उसी दौरान रिफिलिंग की नली फट गई. वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही यहां देखने को मिली है. अस्पताल में स्थित कोविड वार्ड के नजदीक ही रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था. ऐसे में अगर बड़ा हादसा होता तो यहां बड़ी जनहानि हो सकती थी.
मामला पूरी तरह से काबू में
इस हादसे को लेकर एसडीएम बिहारी सिंह का कहना है कि मामला पूरी तरह से काबू में है. किसी भी मरीज को इससे चोट नहीं आई है. दुर्घटना होते की फायर बिग्रेड को सूचना दे दी गई थी. फायर वाहन भी मौके पर पहुंच गया था. हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी.