मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश से जर्जर सरकारी स्कूल भवनों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इनमें डिंडोरी और राजगढ़ जिला शामिल है। डिडोंरी जिले में एक सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से बड़ा हदसा टल गया। हादसा अलसुबह हुआ उस वक्त स्कूल में एक भी बच्चे नहीं थे।

डिंडोरी जिले में स्कूलों की छुट्टी

डिंडोरी में ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। अब स्कूली बच्चों को बारिश के दिनों में बाढ़ग्रस्त नदी नालों में जान की बाजी लगाकर पार करते हुए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। चकमी ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम बोयरहा गांव के प्राथमिक स्कूल तक पहुंचने के बारिश के दिनों में बच्चों को हर रोज जान की बाजी लगाकर स्कूल तक पहुंचना पड़ता था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हुई थी। अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ऐसे स्कूलों में अवकाश देने की घोषणा की है जहां बच्चे नदी नालों को पार करके स्कूल जाते हैं।

जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

शुभम जायसवाल, राजगढ़। बारिश को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने एडवाइजरी जारी की है। जानता से अपील करते हुए कहा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और सावधानी रखें। बारिश को देखते हुए जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी कर दी गई है। जहां जहां पुल पर पानी है वहां सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करवा कर फोर्स लगा दिया है। राजगढ़ जिले में 5 दिनों से बारिश जारी है।

प्राचार्य को हटाने सांदीपनि स्कूल के बाहर प्रदर्शन

अमित मंकोड़ी, आष्टा (सीहोर)। जिले के आष्टा सांदीपनि स्कूल के बाहर हिंदू उत्सव समिति ने तेज बारिश के बीच सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्राचार्य सितवत खान को हटाने की मांग की है। इसी कड़ी को लेकर CM राइज (सांदीपनि) स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश में नागरिक सहित कई संगठनों का विरोध प्रदर्शन किया गया। स्कूल के मुख्य द्वार पर प्राचार्य मुर्दाबाद नारे लगाए गए। बीते दिनों छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद मामला गर्माया है। मामला सीहोर जिले के आष्टा के कन्नौद रोड स्थित शासकीय CM राइज स्कूल का है।

MP में आफत की बारिशः विदिशा में दीवार गिरने से महिला की मौत, दमोह में बांढ में फंसे 2 लोगों का किया रेस्क्यू,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H