देवेंद्र सिंह चौहान, औबेदुल्लागंज (रायसेन)। निजी कम्पनियों में मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। आये दिन फैक्ट्रियां में दुर्घटनाएं होती है। ताजा मामला औबेदुल्लागंज की एरिस बायोनेक्स्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सामने आया है, जहां एक मजदूर टंकी की सफाई करते समय 50 फीट ऊपर से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित मृतक के परिजनों ने कम्पनी के गेट पर शव रख कर मुआवजे की मांग की।
बिना सुरक्षा इंतजाम के काम
दरअसल 30 साल का मृतक पवन पाल ग्राम धामधूसर का निवासी और कम्पनी में ठेकेदारी पर काम करता था। परिजनों का आरोप है कि बिना सुरक्षा इंतजाम के 50 से 60 फीट ऊपर टंकी की सफाई कराई जा रही थी जिससे यह हादसा हुआ है। अगर सेफ्टी उपक्रम होते तो शायद उसकी मौत नहीं होती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जानः पटरी के बीच में मिले दोनों के शव,
कंपनी संचालक ने मृतक के भाई को नौकरी और पत्नी को 5 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया उसके बाद परिजनों ने शव को कंपनी के गेट हटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए। मण्डीदीप और तामोट इंडस्ट्रियल एरिया में ज्यादातर कंपनियों में बिना सेफ्टी उपकरणों के मजदूरों से काम कराया जाता है जिसके कारण इस तरह से हादसे सामने आते है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें