हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में पवित्र नर्मदा नदी में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। राजस्थान के पाली जिले से आए 6-7 श्रद्धालु ओंकार मठ घाट पर नर्मदा स्नान कर रहे थे, तभी नदी के तेज बहाव ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।
READ MORE: पुलिस की वर्दी में लहराया धर्म विशेष का झंडाः वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के मुताबिक, स्नान के दौरान 25 वर्षीय उम्मेद उर्फ चिराग मेवाड़ा, जो पाली के पुलिस लाइन के सामने रहने वाले नाथूलाल का बेटा था, तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने की कोशिश में उसके दो साथी भी डूबने लगे। लेकिन उम्मेद ने साहस दिखाते हुए अपने साथियों को धक्का देकर उथले पानी में पहुंचा दिया और उनकी जान बचा ली। दुर्भाग्यवश, वह खुद गहरे पानी में बह गया और उसका पता नहीं चल सका।
READ MORE: रील का ये कैसा जुनून! लाश बनकर पानी में लेटा युवक, पुलिस भी रह गई सन्न, Video वायरल
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, गोताखोरों की टीम और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि नर्मदा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है और बहाव तेज है। चक्रतीर्थ और ओंकार मठ घाट पर सुरक्षा इंतजाम की नाकामी हैं। न चेतावनी बोर्ड हैं, न ही पर्याप्त सुरक्षा गार्ड। पहले भी इस घाट पर कई हादसे हो चुके हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तेज बहाव वाले क्षेत्रों में स्नान से बचें और केवल सुरक्षित घाटों का उपयोग करें। इस हादसे ने तीर्थनगरी में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें