योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया। पुराने कुएं की पार पर मिट्टी डालते समय ट्राली सहित ट्रैक्टर गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

मैं कल ‘मसूद’ को मार दूंगाः कांग्रेस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ FIR

दरअसल घटना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र की इटोरा गांव की है जहां पुराने कुएं के पार पर मिट्टी डालते वक्त ट्राली ट्रैक्टर सहित 30 से 35 फीट गहरे कुएं में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार इटौरा गांव निवासी बारेलाल कुशवाहा की मौत हो गई है। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला। कुएं में गिरे ट्रैक्टर ट्राली को भी बाहर निकाला गया। हादसे में बारेलाल की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है।

सफाई कर्मचारियों से भरा वाहन पलटा: एक मौत, 12 घायल, सभी विधायक के यहां सफाई करने जा रहे थे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H