कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स के पास से सोने का बिस्किट जब्त किया है। बिस्किट की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं जीआरपी पुलिस ने इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को भी मामले की सूचना दी है। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी गाडरवारा का रहने वाला है। उसने पुलिस को अपना नाम कन्छेदी लाल बताया है।

परिचित युवक ने युवती से किया रेप: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर की पैसों की डिमांड, मामला दर्ज 

दरअसल,विधानसभा चुनाव को लेकर जबलपुर जीआरपी पुलिस भी लगातार ट्रेनों में हर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार की दोपहर को मदन महल पुलिस चौकी ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठे युवक को अभिरक्षा में लेते हुए जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास करीब 9 लाख रुपए की सोने की बिस्किट रखी हुई मिली। बताया जा रहा है कि युवक नरसिंहपुर का रहने वाला है जो की जबलपुर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus