अजयारविंद नामदेव, शहडोल। धनपुरी थाना क्षेत्र से दशहरे के मौके पर बड़ी वारदात सामने आई है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर एक बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

अस्पताल में भर्ती कराया गया

धनपुरी थाने में पदस्थ आरक्षक जयप्रकाश श्रीराम जुलूस में ड्यूटी पर थे तभी आरोपी संतबीर रजक चाकू लेकर भीड़ में घूमता नजर आया। आरक्षक ने जब उसे रोकने और विरोध करने की कोशिश की वह भड़क गया और अचानक चाकू से हमला बोल दिया। हमले में आरक्षक जयप्रकाश के माथे और सिर पर गंभीर चोटें आईं, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

ड्रग कंट्रोल विभाग का जबलपुर में छापा: छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 9 बच्चों की मौत के बाद जब्त

कई आपराधिक मामले दर्ज

हमले के बाद आरोपी संतबीर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। त्योहार के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चाकू जैसे घातक हथियार लेकर घूमना और फिर पुलिसकर्मी पर हमला कर फरार हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। थाना प्रभारी खेम सिंह पेद्रो ने कहा -मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H