कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के फ्लाई ओवर पर बाइक स्टंट कर सोशल मीडिया पर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। रांझी निवासी रितिक जैन नामक युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर रहा था। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रांझी पुलिस हरकत में आई और स्टंटबाज युवक को पकड़ लिया। पुलिस के सामने रितिक गिड़गिड़ाता और माफी मांगता नजर आया।
READ MORE: भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासाः दिल्ली का बादल मछली गैंग का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, रितिक जैन ने फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए खतरनाक स्टंट किए और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि रितिक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और कान पकड़कर माफी मांगी।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
रांझी पुलिस ने रितिक जैन की बाइक को जब्त कर लिया और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की। बिना नंबर प्लेट की बाइक, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने युवक को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
सोशल मीडिया पर स्टंट की होड़
दरअसल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा खतरनाक स्टंट कर रील्स बना रहे हैं, जो न केवल उनकी जान को जोखिम में डालता है, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों से बचें और यातायात नियमों का पालन करें। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और सार्वजनिक स्थानों पर स्टंटबाजी के खतरों को उजागर किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें