पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में सरकारी स्कूलों में चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने 5 आरोपियों को धर दबोचा है। बदमाशों के पास से सिलेंडर, टीवी समेत 13 लाख का सामान बरामद हुआ है।  

क्रिकेटर के साथ लाखों का फ्रॉड: IPL में सिलेक्शन का दिखाया ख्वाब, फिर ठग ने इस तरह लगाया चूना

दरअसल, पांचों आरोपियों ने जिले के अलग-अलग 19 सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी चार पहिया वाहन में पहले स्कूलों में जाकर मुआयना करते थे। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 

मंदसौर में बीजेपी नेता ‘धाकड़’ की हत्या: घर में इस हालत में मिली लाश, डिप्टी CM के थे करीबी

एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग स्कूलों से टीवी, कम्प्यूटर, गैस सिलेंडर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चोरी कर बाजार में बेचा था। पूरे प्रकरण में चोरी का सामान खरीदने व उसे ठिकाने लगाने वाले दो व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। मामले की दो टीमें बनाकर और भी गहराई से जांच की जा रही है ताकि अन्य चोरियों की जानकारी मिल सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H