पवन राय, मंडला. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंडला के रामनगर पहुंचे. जहां उनका गोंडवाना ध्वजारोहण, लोकनृत्य, लोकगीत, और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने आदि उत्सव कार्यक्रम शुआरंभ किया.

मुख्यमंत्री साय ने जनजातीय समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आयोजन जनजातीय समाज के लिए गौरव का महाकुंभ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनमें जनजातीय गौरव दिवस, धरती आबा योजना, जनमन आवास योजना प्रमुख हैं. भारत सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करना चाहिए’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज का बयान, जानिए और क्या कुछ कहा?

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय के अलावा केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल ओराम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य, मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके और कई अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे. कल समापन समारोह में मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना के तहत 500 से अधिक जोड़ों को आर्शीवाद देंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H