पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश में नेताओं की जी हुजूरी की एक बानगी देखने को मिली है, जहां विधायक की आवभगत में पूरा निगम लग गया। हद तो तब हो गई जब MLA के सरकारी आवास को धुलवाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेज दी गई। जिसके बाद पूरे आवास को दमकल वाहन के पानी से धुलवाया गया।

दरअसल, यह पूरा मामला मंडला का है जहां निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े को सरकारी बंगला  F7 आवंटित हुआ है। इसकी मरम्मत और सफाई का जिम्मद PWD का है। इस दौरान बेहद हैरान करने वाली घटना हुई जब निगम ने टैंकर के बजाय फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही भेज दी। इसका वीडियो सामने आया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानन नाफ़ाडे ने इस मामले में कहा कि PWD का काम चल रहा था। वहां पानी की आवश्यकता थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी का काम नहीं था, इसलिए भेज दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कभी भी आगजनी की घटनाएं हो सकती थी। अगर इस स्थिति में दमकल को अचानक बुलाया जाता और वाहन समय पर नहीं पहुंच पाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H