पवन राय, मंडला. जिला कांग्रेस कमेटी ने मंडला विधायक और मोहन कैबिनेट में PHE मंत्री संपतिया उइके खिलाफ खोर्चा खोल दिया. कांग्रेसियों उसके आवास के सामने धरना प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया. कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि जब प्रदेश सरकार में मंत्री संपतिया उइके पर एक हजार करोड़ कमीशन लेने की शिकायत के बाद ईएनसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. लिहाजा उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. ताकि निष्पक्षता से जांच हो सके.

बता दें कि PHE मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड़ रुपये की घूस लेने का गंभीर आरोप सामने आया है. यह आरोप जल जीवन मिशन के तहत राज्य को मिले फंड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगाया गया है. PHE विभाग ने खुद अपनी मंत्री के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे फंसाने का किया जा रहा प्रयास’, 1000 करोड़ की घूसखोरी के आरोप पर मंत्री संपतिया उइके का बड़ा बयान, कहा- जांच से मुझे कोई दिक्कत नहीं…

प्रमुख अभियंता संजय अधवान ने यह आदेश उस शिकायत के आधार पर दिए, जो पूर्व विधायक किशोर समरीते ने 12 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री के नाम भेजी थी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि जल जीवन मिशन के लिए केंद्र से मिले 30,000 करोड़ रुपये में से मंत्री संपतिया उइके ने 1000 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में लिए हैं.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: PHE मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड़ का कमीशन लेने का आरोप, विभाग ने दिए जांच के आदेश, पूर्व MLA ने कहा- CBI जांच हुई तो मिनिस्टर हो सकती हैं गिरफ्तार

संपतिया उइके ने कही ये बातें

इस मामले में संपतिया उइके का कहना है कि मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. मैं कैबिनेट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस विषय पर चर्चा करूंगी और सारी बातें बताऊंगी. मैं बिल्कुल सही हूं और जिस तरीके से साच को आच नहीं, जिस तरीके से जांच करे मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- PHE मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड़ का कमीशन लेने का आरोप, विभाग ने दिए जांच के आदेश, पूर्व MLA ने कहा- CBI जांच हुई तो मिनिस्टर हो सकती हैं गिरफ्तार

मंत्री ने कहा कि मैं आदिवासी महिला हूं, मैं गरीब मजदूर वर्ग से आती हूं. यहां आकर मैं जनता की सेवा कर रही हूं. इसका जवाब मुख्यमंत्री जी देंगे उन्हें सब पता है. जिस तरह से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत है. इस पूरे मामले को लेकर मैं जल्द प्रेस कांफ्रेंस करूंगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H