शब्बीर अहमद, भोपाल/मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. ड्राइवर से मारपीट करने वाले प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद परिवहन आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की है.

यह पूरा मामला मंडला जिले के एनएच-30 पर बने पांडुतला आरटीओ चेकपोस्ट का था. दरअसल, एक ड्राइवर ने आरटीओ में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनोज कुमार पर अवैध वसूली और मारपीट का आरोप लगाया था. साथ ड्राइवर ने पुलिसकर्मी पर मोबाइल तोड़ने का भी आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें- RTO कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप, NH पर ड्राइवर ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

जबकि इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मंगलवार को परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने प्रधान आरक्षक मनोज कुमार निलंबित कर दिया और उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H