पवन राय, मंडला. ट्रेनी IAS पर कांग्रेस विधायक की मां और बहू से धक्का मुक्की का आरोप लगा है. जो कि अब मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विधायक निवास से रैली निकाली. यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कलेक्टर सुमेश मिश्रा और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई.

बैठक में जीतू पटवारी ने मामले को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भविष्य में किसी के साथ अधिकारियों से ऐसी घटना न हो. वहीं प्रशासन ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

बता दें कुछ दिनों पहले मंडला के घुघरी में एसडीएम पद पर पदस्थ ट्रेनी आईएएस आकिब खान ने दौरे के दौरान जेसीबी मशीन सो मिट्टी का अवैध खनन होते देखा था. जहां एसडीएम को देखते ही जेसीबी चालक मौके से भागा और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में जा घुसा.

वहीं चालक का पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए. जिसके बाद कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा ने ट्रेनी आईएएस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप था कि ट्रेनी आईएएस ने हमारे घर में घुसकर चालक से मारपीट की और बीच-बचाव करने आई मेरी मां और बहू से भी धक्का मुक्की की.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H