मंंदसौर. Mandsaur Accident: जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ईको वैन बाइक सवार को टक्कर मारने अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी. हादसे में बाइक और वैन सवार 12 लोगों की जान चली गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 3 साल की बच्ची भी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित बूढ़ा-टकरावत फंटे के पास की है. दरअसल, वैन में 10 से अधिक लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के आतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान वैन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुएं में गिर गई और हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय निवासी मनोहर सिंह ने कार को कुएं में गिरते देखा.

मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम

इसके बाद वो लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन कार से गैस रिसाव के कारण उनकी भी मौत हो गई. इधर, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वैन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. इधर, घटना की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पहुंचे.

डिप्टी सीएम ने कहा कि गाड़ी बड़ी मुश्किल से बाहर लाई गई है. कुएं में जहरीली गैस के कारण, बचाने गए मनोहर सिंह की भी मौत हुई है. उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था. मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला, मैं सीधा यहीं आ गया। जिले के सारे अधिकारी भी यहीं हैं.

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि घटना ने कुल 12 लोगो का दुखद निधन हो गया है. साथ ही चार लोग घायल है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि सीएम डॉ मोहन यादव को भी उन्होंने घटना से अवगत करवाया है. जिस पर सीएम ने सभी मृतकों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

इस हादसे में स्थानीय निवासी मनोहर सिंह, बाइक सवार गोबर सिंह, कन्हैया लाल कीर, नागू सिंह, पवन कीर, धर्मेंद्र सिंह, आशा बाई, मधु बाई, मांगूबाई और राम कुंवर की मौत हुई है. सभी कार सवार रतलाम के रहने वाले थे. जबकि माया कीर, प्रियांशी, देवेंद्र और मुकेश इलाज जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H