प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक विशेष वर्ग का है। वहीं युवती हिंदू धर्म की है। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। साथ ही महू नीमच हाईवे को भी जाम करने की कोशिश की गई। पूरा मामला दलौदा का है। 

‘जब पुलिस में भर्ती नहीं हुए थे तब तुम्हारी क्या औकात थी?’ एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा को लेकर फूटा सज्जन सिंह वर्मा का गुस्सा

बताया जा रहा है कि मंदसौर निवासी रेहान मेव ने निजी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से 8 महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। कई बार उसने लड़की से मिलने की इच्छा जताई। लेकिन जब वह नहीं मिली तो रेहान उसके स्कूल के बाहर पहुंच गया और बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठकर उसे दलौदा के पास बनी सुनसान जगह ले गया। 

MP Assembly Monsoon Session: कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पुलिस की ड्रेस पहनकर सदन पहुंचे विधायक, उमंग सिंघार बोले- ‘लव जिहाद’ संवैधानिक शब्द नहीं, उत्तराखंड त्रासदी के मृतकों को श्रद्धांजलि

यहां जब कुछ लोगों ने उन्हें देखा और पूछताछ की तो मामला गरमा गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर युवक को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग बालिका के बयान के आधार पर रेहान मेव पर बीएनएस सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। 

जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर बवाल, परिजनों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान, शव रखकर किया चक्काजाम 

लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का मकान तोड़ने और उसका जुलूस निकालने की मांग कर विरोध किया। जिसको देखते हुए चार थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बाद में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H