प्रीत शर्मा, मंदसौर। सीएम डॉ. मोहन यादव मंदसौर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन किया. सीएम ने कार्यालय को आस्था का मंदिर बताया. साथ ही जनसंघ के दौर से अब तक मंदसौर ने बीजेपी को जो कुछ दिया, उसके महत्व को समझाया.

सीएम मोहन ने उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए मंदसौर-नीमच जिले में उद्योगों की संभावना बताई. उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता की जरूरत पड़ती है तो सरकार उसे उपलब्ध करवाएगी. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा के 5 किलोमीटर दायरे में धरना प्रदर्शन प्रतिबंध: पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश, कांग्रेस ने 16 दिसंबर को घेराव का किया है ऐलान 

गौरतबल है कि प्रदेश सरकार लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात कर इंवेस्टर समिट आयोजित कर रही है. इसका कितना परिणाम सामने आएगा, यह आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल, सरकार के सराहनीय प्रयास उद्योगपतियों के लिए प्रदेश में नई संभावना को जन्म दे रहे है.

इसे भी पढ़ें- अरे ऐसी भी क्या दुश्मनी थी! खुन्नस खाए बदमाशों ने मकान में मचाया उत्पात, नजारा देख पीड़ित परिवार के उड़े होश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m