प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश पुलिस के नशामुक्ति अभियान के बीच पुलिसकर्मी ही नशे की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। दरअसल, मंदसौर पुलिस ने डोडाचूरा की तस्करी करते हुए एमपी पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार किया है। यह आरक्षक प्रदेश के नीमच जिले में पदस्थ था। आरक्षक के गिरफ्तार होने के बाद नीमच एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

जिंदा आदमी की निकाली अर्थी, उल्टा गधे पर बैठाकर शख्स को पहुंचाया मुक्तिधाम, खुश होकर इंद्र देव ने की झमाझम बारिश

 मंदसौर के नारायणगढ़ थाने के बूढ़ा चौकी ने बीती रात को 30 किलो डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ाए गए आरोपियों में एक आरोपी राजेंद्र सिंह नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बूढ़ा चौकी क्षेत्र के मंजाखेड़ी – बूढ़ा के बीच नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोका था। जिसकी तलाशी के दौरान इसमें से 30 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। 

‘आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर लिए जा रहे पैसे’, मंत्री नागर सिंह चौहान ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने कही ये बात

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। जिसके बाद आज दोनों आरोपियों को आज मंदसौर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। मंदसौर पुलिस की कार्रवाई के बाद नीमच एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद की माने तो गिरफ्तार आरोपियों ने कमलसिंह का नाम भी पूछताछ में बताया है। इसी से यह दोनों डोडाचूरा लेकर आए थे। इस मामले में पुलिस ने कमलसिंह को भी आरोपी बनाया है। लेकिन फिलहाल वो फरार है।

‘सैलरी मांगने पर मिली गालियां’, विधायक अभय मिश्रा पर स्टाफ ने लगाए मारपीट के आरोप, कहा- खुद 30 लाठियां मारी, गुर्गों से पिटवाया

एक ओर प्रदेश की पुलिस डीजीपी कैलाश मकवाना के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान चला रही है। तो वही दूसरी तरफ पुलिस विभाग के आरक्षक ही नशे की तस्करी करने से नहीं चूक रहे है। जो पुलिस व्यवस्था पर सीधा प्रश्न है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H