रीत शर्मा, मंदसौर. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हिंसा प्रायोजित है. इसे मुख्यमंत्री खुद करवा रहीं हैं. क्योंकि वहां तीस प्रतिशत हिंदू हैं.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे भी कुछ साल पहले उसी इलाके में घेरा गया था. यह इलाका बंगाल से 60-70 किलोमीटर दूर पड़ता है. इसी मार्ग से पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में अवैध मादक पदार्थ और नक्सलियों तक हथियार पहुंचते हैं.

आने वाले चुनाव में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ- विजयवर्गीय

मंत्री ने कहा कि जनता को समझ आ गया होगा कि ममता बनर्जी को वोट देने का मतलब क्या है. पश्चिम बंगाल अशांति, बेरोजगारी, कारखाने बंद, महिलाएं असुरक्षित यह सब बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व प्रभाव है. आने वाले चुनाव में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ होने वाला है.

नेशनल हेराल्ड मामले पर कही ये बातें

नेशनल हेराल्ड मामले में उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार ने नहीं किया है. कोर्ट के आदेश से 2021 में ईटी को जांच के आदेश दिए गए थे. उस समय यूपीए की सरकार थी. कोर्ट ने जांच के आदेश दिए और ईडी ने जांच की. जांच करके चार्जशीट दायर की है. उसमें पीएम मोदी और भाजपा सरकार क्या भूमिका है.

महा सोम यज्ञ में शामिल होने पहुंचे मंत्री

बात दें कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को मंदसौर पहुंचे थे. जहां वे शहर के कालाखेत मैदान में चल रहे महा सोम यज्ञ में शामिल हुए और उन्होंने हवन कुंड की परिक्रमा कर उसमें आहुति भी दी. जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बयान दिया.

हिंसा की आग में जल रहा पश्चिम बंगाल

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में 10 अप्रैल से हिंसा जारी है. मुर्शिदाबाद में पहले से ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के करीब 300 जवान तैनात हैं और केंद्र ने व्यवस्था बहाल करने में मदद के लिए केंद्रीय बलों की पांच अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं. भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग लगा दी, सड़कें जाम कर दीं थी. साथ ही रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H