प्रीत शर्मा, मंदसौर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सावर तीन लोगों की जान चली गई, जो कि एक परिवार के थे. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. जबकि पुलिस ने कार जब्त कर ली है.
यह घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र की है. दरअसल, कमल सिंह राजपूत, पत्नी लाली बाई और बेटी सेमली शंकर शादी समारोह से अपने गांव रूपरा लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी और तीन लोगों को घसीटते हुए ले गया. जिससे तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: मंडला बुलाकर कमरे में किया बंद, तीन दिन तक बनाया हवस का शिकार
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार का एक टायर फट गया. बावजूद इसके ड्राइवर ने कई किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाई. जिसके बाद कार को कृषि उपज मंडी में गाड़ी छुपा दी. हालांकि, पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें