प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमी जोड़े ने परिवार की नाराजगी के चलते कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन परिजनों ने उनकी शादी के लिए सहमति नहीं दी। कीटनाशक पीने के बाद दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया, और पुलिस व मृतिका के परिजनों के बीच झूमाझटकी हो गई। मामला मंदसौर के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: गार्डन में नाबालिग से छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास: शोर मचाने पर लोगों ने एक युवक को पकड़ा, दूसरा फरार
मृतक युवक का नाम अरुण मेघवाल, पिता अमृतराम मेघवाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी मुंदेडी है। वहीं, युवती का नाम पवित्रा चौहान, पिता कमल चौहान, उम्र 20 वर्ष, निवासी सकरग्राम, नीमच। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और वे लिव-इन में रह रहे थे। लेकिन जब उन्होंने शादी की बात की, तो परिजनों ने साफ मना कर दिया। इसी गुस्से और निराशा में दोनों ने कीटनाशक पी लिया। इलाज के लिए उन्हें मंदसौर सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की सारी कोशिशें नाकाम रहीं। दोनों की मौत हो गई।
READ MORE: ‘साहब मेरी पत्नी की शादी करा दो… मुझे मार डालेगी’, 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, हसबैंड के जाते ही कमरे में आया प्रेमी, भांडा फूटा तो पति को ही बीच सड़क पीटा
इधर मौत की खबर मिलते ही मृतिका पवित्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया। परिजनों का कहना था कि समय पर इलाज न मिलने से बेटी की जान गई। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके साथ मृतिका के परिवार वालों की बहस हो गई। मामला इतना बिगड़ा कि थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें