प्रीत शर्मा, मंदसौर. एक महिला लोटते हुए कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची. उसका कहना था कि तमाम दस्तावेज होने बाद भी मकान के ऑनलाइन ड्रोन सर्वे में पुराने मालिक का नाम चढ़ा दिया गया है. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं इस मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि धाकड़ पिपलिया की रहने वाली पूजा धाकड़ ने साठखेड़ा में एक मकान खरीदा था. उन्होंने शांतिबाई से 18 लाख में मकान लिया और इसकी रजिस्ट्री और नामांतरण भी कराया. लेकिन ड्रोन सर्वे के दौरान पूजा मौके पर नहीं थी.
इसे भी पढ़ें- ‘मायानगरी’ से आया चोर…दीवार फांदकर चुराई चाबी, फिर मालिक की लग्जरी कार लेकर हो गया फरार, जानें शातिर कैसे चढ़ा खाकी के हत्थे

सर्वे टीम ने मकान को पुराने मालिक शांतिबाई के नाम से दर्ज कर दिया. इसके बाद पूजा इस त्रुटि को सुधारने के लिए पिछले दो महीनों से तहसीलदार, एसडीएम और पटवारी के चक्कर काट रही थी. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.
इसे भी पढ़ें- दमोह नगर पालिका में बड़ा घोटाला! सैनिक कोटे की दुकान पर अवैध कब्जा, पूर्व राजस्व निरीक्षक पर लगे गंभीर आरोप
ऐसे में मंगलवार को पूजा कलेक्ट्रर जनसुनवाई में लोटते हुए पहुंची. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और जनसुनवाई में लेकर गए. जहां गरोठ एसडीएम समस्या सुनी और जांच के आदेश दिए. उन्होंने 30 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें