शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलाजी (MANIT) के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रविवार की दोपहर को छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद छात्रों के बीच सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

झोलाछाप डॉक्टर बना काल: गलत इलाज करने से युवक की मौत, लेनदेन कर मामला सलटाने की कोशिश, पीएम रूम में चूहों ने कुतरी लाश

हालांकि घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में पुलिस को अकेलेपन और पढ़ाई के तनाव में जान देने की आशंका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेन डिरेल साजिश के बाद अलर्ट पर भारतीय रेल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे भोपाल, स्टेशनों का किया सेफ्टी निरीक्षण 

मिली जानकारी के अनुसार घटना कमला नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक आदित्य सोहने (22) दतिया का रहने वाला था। MANIT में बीएससी कंप्यूटर साइंस का थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। युवक मैनिट के हॉस्टल नंबर 5 में रहता था। इसी कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m