रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में पीएम मोदी के दौरे को लेकर ताबड़तोड़ तैयारियों की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह समेत कई दिग्गज कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर चुके हैं। 

आयोजन को लेकर की चर्चाएं

इसी कड़ी में आज भाजपा सांसद मनोज तिवारी, डिप्टी प्रदेश के सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रह्लाद पटेल बागेश्वर धाम पहुंचे। सभी ने बालाजी भगवान के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ आयोजन को लेकर चर्चाएं की।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से हुई चर्चा

सभी ने साथ में भोजन प्रसादी ग्रहण किया। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली। पंडित धीरेंद्र शास्त्री समेत SP, कलेक्टर के साथ कार्यक्रम से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा भी हुई।

23 फरवरी को पीएम मोदी कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनने जा रहा है। जिसका भूमिपूजन 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं 26 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम पहुंचेंगी और 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल होंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H