सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक छोटी सी लापरवाही ने गांव को तबाह कर दिया। खेत की नरवाई में लगाई गई आग ने एक के बाद एक गांव के तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बाकी की कसर तेज हवाओं ने कर दिया। जिससे आग बेकाबू हो गई और कुछ ही पलों में लोगों की जिंदगी भर की कमाई, सपने और आश्रय जल कर राख हो गया।
बेपटरी हुई मालगाड़ी: एक डिब्बा पटरी से उतरा, मचा हड़कंप, ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुटे कर्मचारी
मामला विदिशा के ग्राम हंसुआ की है। जहां देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी खेत में नरवाई में आग लगा दी। तेज हवा और सूखी फसल के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए कुछ ही मिनट में गांव को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते इसमें तीन घर जल कर राख हो गए। ग्रामीणों की चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। लेकिन तब तक आग ने सब तबाह कर दिया था। घरों का सारा सामान, बर्तन, अनाज, कपड़े और एक भैंस और पाड़िया तक आग में झुलस गई।
फूलबाई नामक महिला ने बताया कि, रात में स्कूल के पास खेत में आग लगी, जो हवा में उड़ती हुई हमारे घर तक पहुंच गई। इसमें दस बोरी गेहूं रखे थे खाने के लिए सब जल गया। अब कुछ नहीं बचा। किसी ने कहा कि, कुछ पता ही नहीं चला, कब आग लग गई। घर की एक-एक चीज़ राख हो गई। बता दें कि, खेतों में नरवाई जलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी। सरकार की ओर से इसे लेकर सख्त हिदायतें हैं, लेकिन इसके बावजूद नरवाई जलाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सीएसपी अतुल सिंह ने कहा कि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। जहां दो जानवर इस घटना में झुलसे है, उन्हें उपचार दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैl
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें