अजयारविंद नामदेव/न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपूर जिले की सीमा पार स्थित ओपीएम कास्टिक सोडा यूनिट फैक्ट्री के फर्निस वाल्ब में जंग लगी जर्जर हालत की मशीन इस बात की गवाही दे रही है कि वो अब सर्वे ऑफ हो गई है. वो अब काम करने लायक नहीं रही है. शायद यही कारण है कि इन जंग लगी जर्जर मशीन और पाइप से गैस का रिसाव होने लगा है. जैसा कि कास्टिक सोडा यूनिट फैक्ट्री के फर्निस वाल्ब से क्लोरिन गैस का रिसाव होने से कई जिंदगियां खतरे में आ गई थी. क्लोरिन गैस के रिसाव से उसकी चपेट में आए लोग अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं.

बीती रात क्लोरिन गैस के रिसाव होने से आसपास की आबादी वाले क्षेत्र में गैस के दस्तक देने से उसकी चपेट में आए लोगो की जान पर बन गई थी. आलम ये था कि लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे. क्लोरिन गैस की चपेट में आने से लोगों के सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा और आंख भी प्रभावित हुआ. जिसके चलते 20 से अधिक लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. जो अभी भी इलाजरत हैं.

इसे भी पढ़ें- फैक्ट्री गैस रिसाव मामला: कलेक्टर को देख जीएम को आया चक्कर, अस्पताल में कराया गया भर्ती   

इस पूरे मामले में अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली का कहना है कि प्लांट में जो व्यवस्था है. उसकी जांच की जा रही है. जो भी सेफ्टी गाइड लाइंस फॉलो करने के लिए रिकमंडेशन देंगे. समय-समय पर रिकमंडेशन की समीक्षा करके शेफ्टी के विषय में इंप्रूवमेंट करेंगे.

इसे भी पढ़ें- पति गया था खेत पर, इधर पत्नी ने पी लिया जहर, ससुराल वालों ने लगाए गंभीर आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m