हेमंत शर्मा, इंदौर। देश में कोरोना वायरस से बने हालातों को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे विभाग ने बंद करने का फैसला किया है. वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम नजर आ रही है. जिसकी वजह से विभाग ने ये फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- शिवराज सरकार ने मगाया 24 हजार एम्फोटेरिसिन -बी इंजेक्शन, इस खतरनाक बीमारी में आता है काम, केंद्रीय मंत्री से की सीएम ने बात
बता दें कि इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में करीब 12 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वहीं लगभग 24 ट्रेनों को संचालन बंद किया गया है. इस दौरान यहां से चलने वाली ट्रेनों स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है. जिसमें सिर्फ रिजर्वेशन वाले यात्री ही यात्रा कर सकते हैं. इस दौरान विभाग ने कम संख्या वाली ट्रेनों को आने वाले दिनों में बंद करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर के बाद इस जिले में शुरु हुई वैक्सीनेशन इन ड्राइव, अब आप कार में बैठकर लगवा सकते हैं कोरोना की संजीवनी
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि इस समय रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेनों को यात्री संख्या की कमी के चलते बंद किया गया है. इंदौर स्टेशन से 36 जनों का संचालन किया जा रहा था, जबकि 24 ट्रेन का संचालन बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी कई ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने से कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए बंद किए जाने का फैसला लिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- संक्रमण काल में किसानों पर दोहारी मार, उचित दाम नहीं मिलने से किसान ने सड़क पर ही फेंक दिया ककड़ी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक