राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना टीकाकरण के इंतजाम को लेकर सरकारें तमाम दावे कर रहीं हैं, लेकिन वैक्सीन के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा ही मंजर देखने को मिला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. राज्य सरकार ने भीड़-भाड़ रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू तक लगाया है लेकिन टीकाकरण केंद्र पर ही कोरोना नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.
दरअसल मामला राजधानी भोपाल के नवीन स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर का है. जहां लोगों की भीड़ कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बढ़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही और ढुलमुल रवैया देखकर आप अव्यवस्थाओं का अंदाजा लगा सकते हैं. अव्यवस्थाओं का ये आलम है कि यहां लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन होता दिखाई दिया. वहीं राज्य सरकार भी यही चाहती है कि अधिक से अधिक पात्र लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. जिससे लोग संक्रमण के खतरे से बच सकें. लेकिन शासन-प्रशासन की ऐसी लापरवाही जनता के लिए ये टीकाकरण, संक्रमण का मुख्य खतरा बनती जा रही है.
बता दें कि वैक्सीनेशन सेंटर पर आए लोगों में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है. लोगों के पास अपॉइंटमेंट होने के बाद भी लंबी- लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. यहां नवीन स्कूल वैक्सिनेशन सेंटर्स के बाहर धूप में लंबी लाइने लगी हैं. इस धूप में सीनियर सिटीजन को भी धूप में खड़े होना पड़ रहा है. साथ ही महिलाएं भी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है.