यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। इंदौर के पास स्थित देपालपुर में विधायक मनोज पटेल के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों दंपत्तियों के साथ-साथ विधायक भी पत्नी के साथ शामिल हुए। यह विराट संगीतमय सुंदरकांड पाठ हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर ‘श्री 24 अवतार मंदिर’ प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसने एक अद्वितीय उत्सव का रूप ले लिया।
भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं और सनातन धर्म की महिमा का अद्वितीय उत्सव इस बार देपालपुर में देखने की मिला। इस भव्य आयोजन में लगभग छह हजार जोड़ों ने भाग लिया। जिन्होंने मिलकर धर्म की अखंड धारा को प्रवाहित किया। वहीं 2500 से 3000 श्रद्धालु भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। इस आध्यात्मिक उत्सव के दौरान आतिशबाजी ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। चारों ओर रोशनी की जगमगाहट और भक्तिरस से ओतप्रोत वातावरण ने पूरे नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम में विधायक मनोज पटेल भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए और सुंदरकांड पाठ में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं जनता का आभारी हूं जो हजारों की संख्या में इस पावन आयोजन में पहुंची और धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें