अजयारविद नामदेव, शहडोल। जिले के अंतिम छोर स्थित पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम उजरा बरा में देर रात भीषण आग हादसा हो गया। घर के पास गौशाला में अचानक आग लगने से वहां बंधे पांच गायों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है।

देखते ही देखते पांच गायों की मौत

जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम उजरा बरा के रहने वाले रामकृष्ण मिश्रा के घर में बने गौशाला में उस वक्त भगदड़ की स्थित निर्मित हो गई जब ,गौशाला में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें वहां मौजूद लगभग 5 मवेशियों को अपने चपेट में ले लिया। इस अग्नि कांड में 5 गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि संभलने का मौका ही नहीं मिला। आग की लपटें देख लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और हाथों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी तेज थी कि मवेशियों को बाहर नहीं निकाल पाया, देखते ही देखते पांच गायों की मौत हो गई।

अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री सीलः आप पास के लोगों से की जा रही पूछताछ, सूरत और मुंबई से हवाला

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

घटना की जानकारी मिलते ही पपौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट या किसी तरह की चिंगारी से यह आग लगी हो सकती है। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा का कहना है रामकृष्ण मिश्रा के गौशाला में अचानक आग लगने से 5 मवेशियों के मौत हो गई। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

बड़ी खबरः शहर से निकाले गए पुराने मीटरों में बिजली चोरी के 2 हजार से अधिक प्रकरण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H