कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई जिससे दुकानों में रखे पटाखे धमाके के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची 12 से ज्यादा दमकलों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।
राहुल गांधी की महू रैली में मिलेगा 30 घंटे पुराना खानाः बीजेपी ने ट्वीट कर किया दावा
दरअसल घटना रविवार शाम की है। हरदा हादसे के बाद बरती गई शक्ति और सावधानी के चलते हालत ज्यादा नहीं बिगड़े। पटाखा मार्केट में बनी 49 दुकानों में आग लगती तो हालत बिगड़ जाते। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अग्निशमन दल, स्थानीय नागरिकों और पटाखा व्यापारियों द्वारा बरती गई तत्तपरता की सराहना। सांसद आशीष दुबे और विधायक डॉ अभिलाष पांडे भी कठौन्दा पटाखा बाजार पहुंचकर जायजा लिया। आग लगने से 5 दुकानें पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया। इस आगजनी में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रात भर चौकसी बरतने के निर्देश दिए। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
MP Weather Update: एक फरवरी से मावठा के आसार, 1 से 4 फरवरी के बीच बारिश की संभावना
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक