संदीप दीक्षित, गुना। कोरोना संक्रमण काल में शासन-प्रशासन द्वारा तमाम उपाय के बाद ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई कोरोना संक्रमित मरीजों की जान जा रही है. प्रदेश में सरकार के अलावा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है. फिर भी जरूरतमंद लोगों को समय को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते आज एक प्रसूता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों द्वारा शहरभर में मदद के लिए गुहार लगाई गई किंतु ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं पाई और महिला ने दम तोड़ दिया.

सोनम खटीक को सातवें प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

जानकारी के अनुसार गुना निवासी सोनम खटीक पहले से ही 6 पुत्रियों की मां थीं, उन्हें सातवें प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. प्रसव के बाद उन्हें ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई. इसकी जानकारी अस्पताल स्टाफ ने सोनम के पति को दी. इसके बाद सोनम के पति ऑक्सीजन के लिए यहां से वहां भटकते रहे. कहीं पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पाई. सोनम के परिजन और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश खटीक ने ऑक्सीजन के लिए सिविल सर्जन डॉ. एसओ भोला से भी आग्रह किया. उन्होंने भी कमी बताकर हाथ खड़े कर दिए. प्रसूता ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया.

खटीक समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी

बताया जाता है कि अस्पताल से ही राजेश ने मंत्री से लेकर विधायक और भाजपा संगठन के तमाम पदाधिकारियों को फोन लगाकर मदद की मांग की. किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर खटीक समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है. बताया जाता है कि मृतका का पति सत्ताधारी बीजेपी से ताल्लुक रखता है.

Read More : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते महाराष्ट्र का युवक गिरफ्तार, 6 बॉयल इंजेक्शन जब्त