अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) के पवैया गांव के रहने वाले एएसआई रामचरण गौतम (ASI Ram Charan Gautam) मऊगंज (Mauganj) के दंगे में शहीद (Martyr) हो गए। उनका पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचा। जहां डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।

MP कानून अव्यवस्था की राजधानीः कमलनाथ बोले- पूरा देश मध्यप्रदेश की तरफ देख रहा और हालात ये

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन

शनिवार को मऊगंज में भड़के दंगे में शहीद हुए रामचरण गौतम के परिजनों से मिलने डीजीपी कैलाश मकवाना उनके गृह ग्राम पवैया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, घटना से जुड़े अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। डीजीपी ने यह भी बताया कि इस दुख की घड़ी में पुलिस परिवार पूरी तरह से उनके साथ है और हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

पुलिस VS वकील: पुलिसकर्मियों ने ब्लैक डीपी लगाकर जताया विरोध तो वकीलों ने लगाए ब्लैक बैंड, प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि कुछ आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, जो इन सभी फरार अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगी।

डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि, एएसआई रामचरण गौतम पुलिस परिवार के ही अधिकारी रहे हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक दुर्घटना हुई है। कल मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही हमारी ओर से भी उनके बेटे को नौकरी दी जाएगी। मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रही हैं।

MP Budget Session 2025: मंडला एनकाउंटर पर चर्चा की मांग, कांग्रेस ने लगाया स्थगन प्रस्ताव, मऊगंज की घटना पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी ने जताया दुख

बता दें कि, एएसआई रामचरण गौतम 1984 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में रीवा जिले के शाहपुर में पदस्थ थे, लेकिन मऊगंज में हिंसा के दौरान उनकी ड्यूटी वहां लगाई गई थी। इसी दौरान उपद्रवियों ने उनपर हमला कर दिया। जिसमें वे शहीद हो गए। एएसआई रामचरण गौतम मऊगंज का पार्थिव देह आज सतना स्थित उनके गृह ग्राम पहुंचा। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H