योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में टेरर टैक्स मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested) किया है। इसके साथ ही आरोपियों का घटना स्थल से जुलूस भी निकाला। मेडिकल संचालक ने बदमाशों पर गल्ले से 40 से 50 हजार रुपए और चेन लूटकर मारपीट व फायरिंग करने के आरोप लगाए थे।

वर्दी की गर्मी है क्या साहब? हेड कांस्टेबल ने युवक के साथ थाने में की मारपीट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले बदमाशों ने एक मेडिकल संचालक देवेंद्र कुशवाह से टेरर टैक्स की मांग की थी। जब संचालक ने देने से इंकार किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और फायरिंग भी की। आरोप है कि बदमाशों ने मेडिकल संचालक से गल्ले में रखे 40-50 हजार रुपए और चेन लूट ली थी।

महाकाल मंदिर उज्जैनः भस्म आरती की अनुमति के नाम पर फिर ठगी, प्रशासन की तत्परता से लौटी राशि

यह पूरी घटना।पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। हालांकि, एक आरोपी अभी भी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H