
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स से दिल्ली में मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच खाद्य सुरक्षा, कृषि उत्पादन बढ़ाने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, टेक्नालॉजी के आदान प्रदान सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद साथ मिलकर काम करने पर भी सहमति बनी है।
बिल फाउंडेशन पहले से ही काम कर रहा
इस अवसर पर शिवराज ने कहा कि- बिल गेट्स फाउंडेशन दुनिया के कई देशों में कृषि, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में दुनिया की जो बेस्ट प्रैक्टिस है उसको शेयर करते और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भी वो काम करते हैं। भारत सरकार के साथ भी कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर बिल फाउंडेशन पहले से ही काम कर रहा है। आज फिर से कौन-कौन से क्षेत्र हो सकते हैं जिनमें साथ मिलकर काम कर सकते हैं उन पर चर्चा हुई है।
भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था
शिवराज ने कहा- भारत का तो मंत्र ही है “वासुदेव कुटुंबकम” सारी दुनिया एक परिवार है तो कुछ चीजें हम सीखेंगे भी, दुनिया से लेंगे भी। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। पिछले दिनों जब कोविड का संकट आया था, वैक्सीन मैत्री के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की कई देशों को वैक्सीन देकर पीड़ित मानवता की सेवा की थी। ऐसे देश जिनको हम अपनी बेस्ट प्रेक्टिसेज दे सकते और मदद कर सकते हैं तो हमारा कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी उनको सहयोग प्रदान करेगा। फाउंडेशन के साथ मिलकर इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है। एमओयू भी करेंगे और फिर कैसे इन चीजों को इम्प्लीमेंट करें उसकी योजना भी बनाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें