राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश में दो प्रमुख अभियान चल रहे हैं. एक पुलिस का मैं भी अभिमन्यु और दूसरा कांग्रेस का बेटी बचाओ. इन दोनों अभियानों के बीच राघौगढ़ की घटना को लेकर दशहरे के दिन सियासत ऐसी गरमाई कि बीजेपी और कांग्रेस ने दोनों अभियानों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
कांग्रेसी महिलाओं के लिए अभियान चालने की बात ही नहीं करें
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आदित्य सिगरेट फूंकते हुए महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस राघौगढ़ में मैं भी अभिमन्यु अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक करवा रही थी. आदित्य सिंह वहां पहुंचे और जमकर विवाद हुआ. इस वीडियो पर सियासी हंगामा दशहरे के दिन यानी शनिवार को गूंजा. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि कांग्रेसियों की चाल, चरित्र और चेहरे की तस्वीर साफ है. भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कांग्रेस के बेटी बचाओ अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेसी महिलाओं के लिए अभियान चालने की बात ही नहीं करें.
मैं भी अभिमन्यु अभियान
कांग्रेस नेता महिलाओं को कभी टंच माल कहते हैं कभी कुछ और. अब दिग्विजय सिंह के परिवार ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी कर अपने नेताओं के काम को आगे बढ़ाया है. बीजेपी कांग्रेस के बेटी बचाओ अभियान को लेकर हमलावर हुई तो कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मैं भी अभिमन्यु अभियान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम गश्त करना और अपराधियों को पकड़ना है. जो काम पुलिस कर रही है, वो स्कूल में टीचर और उनकी प्रिंसिपल भी कर सकते है. टीचर और प्रिंसिपल को उनका काम करने दीजिए और पुलिस अपना काम करे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक