अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के रामस्थान में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 85 वर्षीय बुजुर्ग भगत सिंह की उनके आहरी में बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से ना सिर्फ गला रेता बल्कि बुजुर्ग का प्रायवेट पार्ट (गुप्तांग) भी काट दिया। जब परिजन शाम को चाय देने खेत पहुंचे, तब अहरी के भीतर खून से लथपथ शव पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बाबूपुर चौकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक भगत सिंह अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में बनी इस आहारी में अकेले रहते थे। परिवार के लोग राम स्थान की बस्ती में बनी मकान में रहते हैं। बुजुर्ग के खाने पीने का सामान परिजन खेत में बनी आहरी में ही पहुंचा देते थे। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। फोरेंसिक टीम सभी साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
10 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक