
कमल वर्मा, ग्वालियर. अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अब ग्वालियर पुलिस ने माइक्रोबीट सिस्टम लागू कर दिया है. जिससे अपराध घटित होने पर उसकी जिम्मेदारी संबंधित को सौंपी जा सके और मामले का तत्काल निराकरण किया जा सके. माइक्रोबीट में आरक्षक, प्रधान आरक्षक और सब बीट की जिम्मेदारी एसआई और एएसआई पर रहेगी. जिससे घटना घटित होने पर त्वरित कार्रवाई हो और वारंट तामिली के साथ ही घटना होने पर तुरंत पहुंचकर कार्रवाई शुरू की जा सके. इसके साथ ही आज से शहर में माइक्रो पेट्रोलिंग शुरू की गई है.
थानों का कार्य होगा आसान
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि माइक्रोबीट सिस्टम लागू होने से अब थानों का कार्य आसान होगा और थाना प्रभारी सहित अन्य अफसरों को कार्य में आसानी होगी. बीट की जिम्मेदारी अफसरों पर रहेगी और अब माइक्रोबीट में प्रधान आरक्षक और आरक्षक प्रभारी होंगे. जिससे जिम्मेदारी होने पर अब उनके क्षेत्र में अपराध निकाल सहित अन्य कार्यों में जल्द कार्रवाई की जा सकेगी और उनका लोकल नेटवर्क होने से अपराधी अब उनके क्षेत्र से दूर रहेगे. ऐसे में अपराधों पर लगाम लगेगी.

आम लोगों को भी होगा फायदा
उन्होंने कहा कि बदमाशों पर भी पुलिस का शिकंजा रहेगा. इससे आरक्षक और प्रधान आरक्षक जो पुलिस की मुख्य यूनिट होती है उनका जमीनी स्तर पर नेटवर्क भी तेज होगा. जिसका फायदा पुलिस के साथ ही आम लोगों को भी होगा. सभी थानों में 107 सब बीट बनाई गई है. जिसकी जिम्मेदारी एसआई और एएसआई की रहेंगी और जिले में 1073 माइक्रोबीट बनाई गई हैं.
अनैतिक गतिविधियों पर लगाई जाएगी रोक
जिसकी जिम्मेदारी प्रधान आरक्षक और आरक्षक की रहेंगी. जिसमें करीब 100 मीटर या उससे कुछ अधिक क्षेत्र प्रधान आरक्षक और आरक्षक को सौंपा जाएगा. सीमित क्षेत्र होने के चलते अब वह अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे. इससे उनको अपनी जिम्मेदारी भी महसूस होगी. साथ ही अब इस बीट सिस्टम से उनके इलाके में अवैध गतिविधियों गांजा, स्मैक सहित अय अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें