शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा में माइक्रो मैनेजमेंट वर्सेस पदयात्रा का आगाज हो रहा है। कांग्रेस ने जहां विदिशा को प्रयोगशाला बनाकर संगठन को मजबूत करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। कांग्रेस के पायलट प्रोजेक्ट के जवाब में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पदयात्रा पर निकलेंगे। 25 मई से निकलने वाली पदयात्रा में शिवराज सिंह केंद्र सरकार की कृषि संबंधित योजना की जानकारी देंगे।
बीजेपी के गढ़ विदिशा में कांग्रेस का पायलट प्रोजेक्ट
बता दें कि विदिशा में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने 150 नेताओं की टीम उतारी है। कांग्रेस संगठन महामंत्री संजय कामले ने 150 कार्यकर्ताओं के साथ विदिशा में डेरा डाल रखा है। पंचायत और मोहल्ला कमेटियों का गठन, बूथ लेवल पर टीम बनाई जा रही है। कांग्रेस ने बीजेपी की गढ़ विदिशा को पायलट प्रोजेक्ट में सबसे पहला टारगेट पर रखा है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता वोटर लिस्ट का रिव्यू करेंगे। कांग्रेस के एक्टिव होते ही विदिशा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्लान बनाया है।
Mp Weather: प्रदेश के 47 जिलों में आज तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, नौतपा में भी बरसेंगे बादल,
25 मई से शिवराज की पदयात्रा
25 मई से शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा शुरू होगी। पदयात्रा सप्ताह में 2 से 3 दिन निकाली जाएगी। शिवराज सिंह चौहान एक दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रतिदिन चलेंगे। मंत्री शिवराज विदिशा लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण की योजनाएं, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक यात्रा के जरिये पहुंचाई जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें