राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चौरफा घिरने के बाद उन्होंने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि- हमारी बहनों के साथ जो कुछ हुआ था उनको उनकी भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखा जाए। हमारी बहनों ने सेना के साथ बहुत ताकत से लड़कर बदला लिया है।

पाकिस्तान को नानी याद दिला दी

विजय शाह के बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि-विजय शाह जी का व्यक्तिगत बयान था। उन्होंने उसको लेकर स्पष्टीकरण भी जारी कर दिया है। मैं इतना कहना चाहूंगा कि आज सेना के शौर्य को प्रणाम करने का दिन है, सेना ने पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर पाकिस्तान को नानी याद दिला दी। मुस्लिम लीग के पदचिन्हों पर चल रही कांग्रेस को दादी याद आ गई है।

मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

विजय शाह को देश से माफी मांगना चाहिए

कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह के विवादित बोल पर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि- विजय शाह का वक्तव्य सेना का मनोबल गिराने वाला है। निम्न स्तर की राजनीति उन्होंने की है। ऑपरेशन सिंदूर पर यहां तक कह दिया कि जिन लोगों ने हमारा सिंदूर उजाड़ा उनकी बहन से ही अटैक कराया। क्या कर्नल सोफिया को वो टेरेरिस्ट, पाकिस्तान की बहन बता रहे हैं? सोफिया कुरैशी हमारी बहन है, बेटी है। विजय शाह को देश से माफी मांगना चाहिए। पीएम मोदी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। पीएम मोदी ने कल 22 मिनिट बोला, उन्होंने कहा अभी ऑपरेशन सिर्फ स्थगित हुई है। पूरा देश एकजुट है, हिंदुस्तान एक है। सभी चाहते हैं कि आतंकवादियों, पाकिस्तान को जवाब दिया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H