धर्मेंद्र ओझा, भिंड। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने सैकड़ों सरपंचों की फरियाद नहीं सुनी. जिससे नाराज होकर सभी ने सर्किट हाउस के बाहर बैठकर राम भजन करने लगे. दरअसल, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी तोमर और सरपंचों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से बात करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने सरपंचों की एक न सुनी.

सरपंचों की हैं विभिन्न मांगे!

सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि भिंड जिले में 6 जनपद पंचायतों में से पांच जनपद पंचायत में सीईओ नहीं है. ऐसे में उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है. जो पुराने विकास कार्य कराए गए हैं, उनका पेमेंट नहीं हुआ है. मनरेगा के काम भी रोक दिए गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से एक ग्रुप बनाया है. उसमें केवल सचिवों को शामिल किया है. सरपंचों को शामिल नहीं किया है. जिससे उन्हें जानकारी भी नहीं मिल पाती है. सरपंचों ने ऐसी अपनी कई मांगों को लेकर नाराजगी दिखाई है. जब उन्होंने अपनी फरियाद मंत्री प्रहलाद पटेल को सुनानी चाही तो उन्होंने उनकी सुनवाई नहीं की. तब जाकर सभी सरपंच मेहगांव सर्किट हाउस पर बैठकर राम भजन करने लगे.

इसे भी पढ़ें- जर्जर मशीनों के चलते खतरे में आई कई जिंदगियां, क्लोरीन गैस रिसाव की चपेट में आए दर्जनों लोग अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

इसे भी पढ़ें- MP में धर्मांतरण का मामला: सहरिया समुदाय के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहा था प्रेरित ! ईसाई दंपति गिरफ्तार

मंत्री राकेश शुक्ला ने सरपंचों को दिलाया भरोसा

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने सरपंचों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी जो भी मांगे हैं वह जल्द ही जिला प्रशासन और शीर्ष नेतृत्व से बात कर 3 दिन में निराकरण किया जाएगा. मंत्री के आश्वासन के बाद सरपंचों ने कहा कि यदि निश्चित समय में उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे वह उग्र प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m