धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रहलाद पटेल भिंड पहुंचे। जहां उन्होंने अटेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही जिला पंचायत सभागार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने 50 विस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-बीजेपी का चक्कर है क्या मंत्री जी ! कांग्रेसियों ने कई समस्याओं को गिनाते हुए देना चाहा ज्ञापन, तो प्रहलाद पटेल ने लेने से कर दिया मना

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे गाेवंश को लेकर कहा कि गौशालाएं सीमित है। इस समस्या को लेकर जल्द ही गौ अभ्यारण बनवाए जाएंगे।वहीं, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी। जब मीडिया ने जिले में रेत का अवैध उत्खनन और रिद्धि सिद्धि कंपनी की मनमानी स्वास्थ्य और विद्युत विभाग की अव्यवस्थाओं के सवालों से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में इसको लेकर चर्चा करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m