शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने मिली है। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने काफिला रुकवाकर हादसे में घायल युवक को अपने कारकेड के वाहन से न सिर्फ अस्पताल पहुंचवाया बल्कि अधिकारी को भेजकर इलाज के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
जैन समाज के कार्यक्रम में जा रहे थे
दरअसल शिवराज सिंह चौहान अवधपुरी भोपाल में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे, इस दौरान चेतक ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा देख शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ में एक अधिकारी को भी साथ जाने के निर्देश दिए। बाइक सवार महिला-पुरूष को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। घायल के सिर में चोट लगी थी।
Monsoon session of MP Assembly: सत्र की अवधि पर उपनेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, हेमंत कटारे
डॉक्टर से फोन पर बात की
शिवराज चौहान ने तत्काल नजदीक के अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर बात की और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज करने के निर्देश दिए। इसके पहले भी शिवराज सिंह सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कर चुके हैं। घायल के परिजनों ने मंत्री शिवराज के इस कदम की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है।
MP में बड़ा हादसाः बिना रेलिंग वाली पुल से नदी में गिरी कार, सभी लोग साउथ इंडियन,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें