हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का आज नो कार डे पर एक बार फिर अलग अंदाज सामने आया। मंत्री जी ने मीडिया को बुलाकर पूरे तामझाम के साथ बस में सफर किया, फोटो खिंचवाई, वीडियो बनवाए और जनता को संदेश दिया कि आज के दिन कार का इस्तेमाल न करें।
और फिर कार से आगे बढ़ गए
मंत्री के स्टाफ ने सफाई देते हुए बताया कि सुबह ई-रिक्शा से राजवाड़ा तक गए, उसके बाद बस से देवगुराड़ा तक सफर किया। लेकिन इसके बाद ही वे बाईपास पहुंचे और वहां से कार में बैठकर भोपाल के लिए रवाना हो गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर मंत्री जी वास्तव में पेट्रोल बचाने और नो कार डे का संदेश देना चाहते थे तो उन्हें पूरे दिन ई-रिक्शा या बस का ही इस्तेमाल करना चाहिए था। लेकिन ऐसा करने की बजाय सिर्फ कुछ किलोमीटर बस और ई-रिक्शा की सवारी कर प्रचार का मंच सजाया और फिर कार से आगे बढ़ गए।
नो कार डे: इंदौर कलेक्टर ने चलाई स्कूटी, महापौर निकले साइकिल से, Public transport उपयोग करने की अपील
सिर्फ मंत्री के प्रचार का जरिया
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री तुलसी सिलावट इस तरह मीडिया को बुलाकर फोटो खिंचवाते नजर आए हों। इससे पहले भी उनके कई फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वे सिर्फ दिखावे के लिए पब्लिसिटी स्टंट करते दिखाई दिए हैं। नो कार डे पर जनता को संदेश देने वाले मंत्री जी खुद ही कार का इस्तेमाल करते दिखे-ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि यह पहल जनता के लिए थी या फिर सिर्फ मंत्री के प्रचार का जरिया?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें