शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय सेनी की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह द्वारा विवादित टिप्पणी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआई (SIT) की गठित की गई है। सरकार ने जो तीन सदस्यीय SIT बनाई है, उसकी निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यह सवाल किसी और ने नहीं बल्कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाए हैं। उन्होंने मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है।

X पर लिखा- सूत्रों से पता चला है –

  • SIT में शामिल IG प्रमोद वर्मा 2010 में SP खरगोन थे – उसी वक्त विजय शाह जिले के प्रभारी मंत्री थे।
  • D Kalyaan Chakravarty 2018 में SP खरगोन थे – उस समय विजय शाह वन मंत्री थे।

यानी जिन अफसरों ने पहले विजय शाह के अधीन काम किया, वही अब उनकी जांच करेंगे! क्या ये जांच है या बचाव अभियान?सरकार पर सवाल उठते हैं – क्या सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देने के नाम पर सरकार आंखमिचौली खेल रही है? या फिर SIT की निष्पक्षता सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है?

कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए मंत्री विजय शाह: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- मामला विचाराधीन, सुप्रीम कोर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H