इमरान खान, खंडवा। कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल नाटक कर रही है. जब उनका राज होता है, तब वह कहां चले जाते है. ये घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होने वाला है. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव काम किया है.

मंत्री ने कहा कि MSP बढ़ाई है, आगे भी किसानों के हित में अनेकों योजना आ रही हैं. ये आंदोलन और किसानों को भड़काने से कुछ नहीं होगा. थोक काम, स्थाई काम भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति है. जिससे किसानों का आने-वाले समय में भला होगा.

इसे भी पढ़ें- बागेश्वर धाम पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, तिरुपति बालाजी प्रसाद मामले पर दिया बड़ा बयान

उमंग सिंघार के बयान को लेकर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि अभी तक ये मेरे संज्ञान में नहीं आया है. लेकिन ऐसा होगा तो कानून सबके लिए बराबर है. नेता प्रतिपक्ष को भी ये अधिकार नहीं है कि वह किसी अधिकारी या कर्मचारी को हड़काए. अगर ऐसी कोई शिकायत आई तो मुकदमा कायम होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘कहीं कानून उनके आड़े आ रहा होगा…’, उमंग सिंगार के बयान पर BJP का पलटवार, मंत्री राकेश शुक्ला बोले- अधिकारी कानून के दायरे में कर रहे काम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m