शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के कारण चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन पर इस्तीफे को लेकर जबरदस्त राजनीतिक दबाव बना हुआ है। हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान लेने के बाद मंत्री जी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
READ MORE: BREAKING: विजय शाह को लेकर CM हाउस में बड़ी बैठक, मंत्री से मांगा इस्तीफा! खंडवा हुए रवाना
विपक्ष के अलावा उनकी अपनी पार्टी बीजेपी के भीतर भी इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं इसे लेकर बुधवार की देर रात सीएम हाउस में बड़ी बैठक भी हुई। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पार्टी हाईकमान से भी नेताओं की बातचीत हुई है। सीएम डॉ मोहन यादव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच चर्चा की गई। साथ ही विजय शाह विवाद के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण मामलों पर बात हुई है। बैठक में शाह के इस्तीफे को लेकर हुआ विचार मंथन किया गया। लेकिन इस्तीफे पर सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में आज इस पर बड़ा निर्णय हो सकता है।
मंत्री शाह ने फिर से मांगी माफ़ी
विजय शाह ने विवादित बयान पर X पर एक वीडियो शेयर कर फिर से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका बयान समाज के सभी वर्गों की भावनाओं को आहत करने वाला नहीं था। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और उनकी सेवाओं की सराहना की और पूरे समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी। “मेरी मंशा केवल समाज के बीच उनके सम्मान को रखना था, लेकिन कुछ शब्द गलत निकल गए, जिसके लिए मैं शर्मिंदा हूं।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें