योगेश पाराशर, मुरैना। अवैध रेत खनन मामले में लगातार आरोप-प्रत्यारोप झेल रहे मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने मीडिया के सामने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं। अवैध रेत के जिस डंपर को मेरे बेटे बंकू का बताया गया, मैं कहता हूं कि, चाहे किसी भी एजेंसी से जांच करा लीजिए, अगर मेरा लड़का दोषी निकला तो मैं तत्काल राजनीति से सन्यास ले लूंगा। यह मेरे खिलाफ षडयंत्र है, इसके खिलाफ बहुत बड़ी गैंग है। मैं इसकी उच्च स्तरीय जांच भी कराऊंगा और उचित प्लेटफार्म पर इसकी शिकायत भी करूंगा।

कृषि मंत्री ने कहा, कि यह मेरी पार्टी और मुझे बदनाम करने की साजिश है। जिन-जिन लोगों ने यह आरोप लगवाए हैं, उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। अवैध रेत से भरा जो ट्रक पकड़ा गया है, वह जाफराबाद के किसी जंडेल सिंह कुशवाह का हैं। कृषि मंत्री ने कहा, कि इनमें कुछ लोगों के नाम मेरे सामने आए हैं। मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें करना, मेरे परिवार पर अनर्गल आरोप लगाए जाते हैं। ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा, कि कहीं किसी चौराहे पर झगड़ा हो गया तो मुझ पर आरोप लगते हैं। कहीं एक्सीडेंट हो गया तो ऐंदल सिंह ने करवा दिया, मंत्री का इस्तीफा लो, कहीं किसी के पेट में दर्द हो गया तो मंत्री जादू-टोना किया है, उनका इस्तीफा लो। ऐंदल सिंह ने कहा, कि मैंने 30 साल के कार्यकाल में ऐसे लोगों की चिंता नहीं की, अब क्या करूंगा। मैं ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दूंगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H