कमल वर्मा, ग्वालियर। नाबालिग कार चालक को जब ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो उसे कार से घसीट दिया जिससे वह घायल हो गया। कार चालक ने आधा दर्जन से ज्यादा राहगीरों को भी चोटिल कर भागने का प्रयास किया। ट्रैफिक ASI ने लोगों की मदद से कार चालक को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी पिटाई कर कार सहित थाने पहुंचाया। घायल ट्रैफिक आरक्षक और दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया है।
आधा दर्जन लोगों को किया घायल
दरअसल ग्वालियर के आदित्यपुरम निवासी एक नाबालिग कार चालक अपने पास की सीट पर एक बच्ची को बैठाए हुए था और फिर उसने एक्सिलेटर दबाकर कार को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान नाबालिग कार चालक ने एक्टिवा चालक अनूप सक्सेना को टक्कर मारी। इसके बाद महिला सरोज को टक्कर मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद भी नहीं रूका और आधा दर्जन से ज्यादा राहगीरों को चोटिल कर दिया।
पुलिस उम्र संबंधी दस्तावेज की कर रही जांच
उसे रोकने का प्रयास किया तो एक ट्रैफिक जवान को कार के आगे बोनट पर लटकाकर कुछ दूरी तक घसीट दिया, जिससे वह घायल हो गया और राहगीरों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान ASI उदय प्रताप ने लोगों की मदद से कार चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर और उसे कार सहित थाने ले गए। पुलिस ने महिला समेत आधा दर्जन घायल लोगों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके उम्र संबंधी दस्तावेज की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें